हल्द्वानी के होटल में किसान सुखवंत सिंह के आत्महत्या मामले में सुखवंत सिंह के भाई परविंदर सिंह की तहरीर पर ITI कोतवाली पुलिस ने प्रापर्टी डीलरों और उनके करीबियों सहित 26 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
हल्द्वानी के होटल में किसान सुखवंत सिंह के आत्महत्या मामले में सुखवंत सिंह के भाई परविंदर सिंह की तहरीर पर आईटीआई कोतवाली पुलिस ने प्रापर्टी डीलरों और उनके करीबियों सहित 26 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
आपको बता दे ग्राम पैगा मंदिर फार्म निवासी परविंदर सिंह ने तहरीर में बताया कि उन्होंने और उनके भाई सुखवंत सिंह ने बलवंत सिंह उर्फ काला और कुलवंत सिंह से 6.84 एकड़ जमीन का सौदा प्रॉपर्टी डीलर अमरजीत सिंह, आशीष चौहान और कुलविंदर सिंह के माध्यम से किया था। उन्होंने जमीन के एवज में और बाद में बाजपुर रोड पर एक अन्य प्लॉट के सौदे के नाम पर कुल 3 करोड़ 82 लाख रुपये आरोपियों को दिए थे। रुपये लेने के बावजूद आरोपियों ने न तो जमीन की रजिस्ट्री की और न ही रुपये वापस किए। इस धोखाधड़ी में उनके अपने रिश्तेदार सुखवंत सिंह पन्नू ने भी आरोपियों का साथ दिया। जिसके चलते लगातार चक्कर काटने और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर सुखवंत सिंह ने 10 जनवरी की रात हल्द्वानी के गौलापार के एक होटल में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. तो वही इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए, एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि तहरीर पर पुलिस ने अमरजीत सिंह, दिव्या, रविन्द्र कौर, लवप्रीत कौर, कुलविन्दर सिंह उर्फ जस्सी, हरदीप कौर, आशीष चौहान, उसकी पत्नी गिरवर सिंह, महीपाल सिंह, शिवेन्द्र सिंह, विमल और विमल की पत्नी, देवेन्द्र, राजेन्द्र, गुरप्रेम सिंह, जगपाल सिंह, जगवीर राय, मनप्रीत कलसी, अमित, मोहित, सुखवंत सिंह पन्नू, वीरपाल सिंह पन्नू, बलवंत सिंह बक्सौरा, बिजेन्द्र, पूजा और जहीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।