लालकुआँ के बिंदुखत्ता स्थित इदिरानगर निवासी युवक की सर्पदंश से दर्दनाक मौत हो गयी, आपको बता दे कि इस हादसे से परिवार में कोहराम मचा है, जबकि क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
Latest News:- लालकुआँ(Lalkuaan) के बिंदुखत्ता(Bindukhtta) स्थित इदिरानगर निवासी(Indiranagar resident) युवक की सर्पदंश(snakebite) से दर्दनाक मौत हो गयी, आपको बता दे कि इस हादसे से परिवार में कोहराम मचा है, जबकि क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
आपको बता दे कि बीते बुधवार की रात को बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर द्वितीय काररोड निवासी मनोज पांडे , जिनकी उम्र 32 साल है , उसको गौशाला(cow shed) में पशुओं को चारा देते वक्त जहरीले सांप ने काट लिया। जानकारी मिलने के बाद परिजनों द्वारा आनन फानन में मनोज को हल्द्वानी(Haldwani) के सुशीला तिवारी अस्पताल(Sushila Tiwari Hospital) ले जाया गया । जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक का एक पुत्र है।और उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जबकि क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मनोज मिलनसार युवक था और गांव में वो सामाजिक रूप से भी जुड़ा रहता था, ऐसे में उसकी मौत से आसपास के इलाकों में हर एक की आंखें नम है।