हाईटेंशन की चपेट में आया बीफार्मा का छात्र , मच गया हड़कंप

काठगोदाम रेलवे स्टेशन में सोमवार की दोपहर एक युवक के साथ हादसा हो गया । सोमवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन मे खड़ी ट्रेन की छत में एक युवक चढ़ गया , हाई टेंशन की लाइन की चपेट में आगे झुलसकर नीचे गिर गया

हाईटेंशन की चपेट में आया बीफार्मा का छात्र , मच गया हड़कंप
JJN News Adverties

Nainital News:- नैनीताल(Nainital ) जिले के काठगोदाम रेलवे स्टेशन में सोमवार की दोपहर एक युवक के साथ हादसा हो गया । जानकारी के मुताबिक सोमवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन(Kathgodam Railway Station) मे खड़ी ट्रेन की छत में एक युवक चढ़ गया जो की हाई टेंशन(high tension) की लाइन की चपेट में आगे झुलसकर नीचे गिर गया,उसे नीचे गिरता देख वहां पर हड़कंप मच गया । जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही  जीआरपी पुलिस ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत खतरे में बताई जा रही है । आपको बता दे कि पता चला है कि घायल युवक 21 साल का  रोहित डसीला निवासी  पिथौरागढ़ है ,जो हल्द्वानी(Haldwani) में लामाचौड़ स्थित इंस्टीट्यूट में बीफार्मा का छात्र(bpharm student) है, जानकारी के मुताबिक उसने यह कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है। साथ ही रोहित की नाजुक हालात को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफ़र किया गया है ।  बता दे कि रोहित के परिजन वहां पहुंचकर  उसे हायर सेंटर ले गए हैं

JJN News Adverties
JJN News Adverties