हल्द्वानी से सामने आया अवैध खनन का मामला पटवारी का गलत रिर्पोट पेश करना भी शामिल

हल्द्वानी और लालकुंआ के बीच ग्राम बच्चीपुर में वर्ग 4 की भूमि में व्यवसायिक कार्य और अवैध खनन का मामला सामने आया है यही नहीं इस पूरे बंदरबाट प्रकरण में पटवारी की गलत रिर्पोट पेश करना भी शामिल है  ।

हल्द्वानी से सामने आया अवैध खनन का मामला  पटवारी का गलत रिर्पोट पेश करना भी शामिल
JJN News Adverties

 Haldwani News:- हल्द्वानी(Haldwani) और लालकुंआ(Lalkuan) के बीच ग्राम बच्चीपुर में वर्ग 4 की भूमि में व्यवसायिक कार्य और अवैध खनन(Illegal mining) का मामला सामने आया है यही नहीं इस पूरे बंदरबाट प्रकरण में पटवारी(Patwari) की गलत रिर्पोट पेश करना भी शामिल है  । बहरहाल अब ये मामला तूल पकड़ने लगा है , दरअसल मामला कुछ यूं है कि बच्चीपुर तहसील सुभाष स्टोन प्राइवेट लिमिटेड(Subhash Stone Private Limited)  के निदेशक के नाम दर्ज खतौनी में खेत की भूमि की सम्पूण सीमाएं दर्शायी गयी हैं ,जबकि उक्त भूमि के मध्य में पड़ने वाले खेत जो कि श्रेणी वर्ग 4 में आता है, उस पर भी स्टोन क्रशर के मालिक ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है। नियमानुसार वर्ग-4 भूमि का प्रयोग व्यवसायिक प्रयोजन में नहीं किया जा सकता ,वहीं इस भूमि पर विद्युत हाइटेंशन(electrical high tension) की लाइन गुजर रही है, ऐसे में अब बैनामे को खारिज करने की मांग की गई है।  इस पूरे मामले और पटवारी की संलिप्तता को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर माफियाओं द्वारा जो सरकारी भूमि से उपखनिज को खोदा गया है उसका भुगतान सरकार को करने और वर्ग-4  भूमि को तुरन्त राज्य सरकार के खाते में दर्ज कराए जाने की मांग की है। साथ ही पटवारी पर गलत रिर्पोट प्रस्तुत करने के लिए कार्रवाई की मांग उठाई है। वहीं एसडीएम हल्द्वानी(SDM Haldwani) ने इस पूरे मामले में पड़ताल करने की बात ही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties