हल्द्वानी के अंबिका बिहार कॉलोनी में एक कपड़े के गोदाम के अंदर भीषण आग लग गई, और आग का रूप काफी विकराल था जिसने 3 मंजिला भवन को अपने चपेट में ले लिया सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम पहुँची !
HALDWANI BREAKING NEWS-: हल्द्वानी के नैनीताल रोड के पास अंबिका बिहार कॉलोनी (Ambika Bihar Colony) में एक कपड़े के गोदाम के अंदर भीषण आग (Massive fire) लग गई, और आग का रूप काफी विकराल था
जिसने 3 मंजिला भवन को अपने चपेट में ले लिया सूचना मिलने पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) और फायर ब्रिगेड (Fire brigade) की टीम मौके पर पहुँची जहां पर टीम ने तीन मंजिला भवन में आग पर बहुत मुश्किल से काबू पाया गनीमत यह रही कि किसी भी तरह से जान माल का कोई नुकसान नही हुआ लेकिन लाखो रुपये का नुकसान जरूर हो गया है,नैनीताल रोड के अंबिका विहार कॉलोनी के पास हेमंत शाह (Hemant Shah) नाम के व्यापारी है जिनका रेडीमेड कपड़े (Ready-made clothes) का काम है और यही घर पर उन्होंने गोदाम भी बना रखा है बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट (Short circuit) की वजह से आग लगी है फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारणों की तकनीकी रिपोर्ट देगी।