हल्द्वानी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित......लोगों की भारी भीड़

हल्द्वानी के राजपुरा में वार्ड नंबर 12 की पार्षद राधा आर्या और सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार द्वारा शिल्पकार सेवा संस्थान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

हल्द्वानी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित......लोगों की भारी भीड़
JJN News Adverties

Haldwani News:- हल्द्वानी(Haldwani) के राजपुरा में वार्ड नंबर 12(Ward No. 12 in Rajpura) की पार्षद राधा आर्या(Councilor Radha Arya) और सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार द्वारा शिल्पकार सेवा संस्थान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर(free health camp) का आयोजन किया गया।आपको बतादे की इस शिविर में लिवर(Liver), किडनी(Kideny), कोलेस्ट्रॉल(cholesterol), ब्लड शुगर(Blood Sugar), ब्लड प्रेशर(Blood Pressure) और हिमोग्लोबिन(hemoglobin) समेत कई प्रकार की जांचे की गईं है। तो वही शिविर में सुबह से शाम तक लोगों की काफी भीड़ रही। वही स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं को सेनेटरी पेड भी वितरित किए गए। निवर्तमान पार्षद राधा आर्य और सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार ने बताया कि बरसात के दौरान कई सारी बीमारियां होती हैं जिसके चलते आज स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है जिसमें निजी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण(health check up) किया साथ ही परामर्श के बाद दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties