अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के तल्ला सल्ट क्षेत्र में गुलदार और तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहे है। बीते दिनों हुए घटना से स्थानीय ग्रामीणों में गुलदार और तेंदुए की दहशत बनी हुई है।
Uttarakhand News:- अल्मोड़ा जिले(Almora District) के विकास खंड सल्ट(Sult) के तल्ला सल्ट क्षेत्र में गुलदार और तेंदुए(boudar and leopard) का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहे है। बीते दिनों हुए घटना से स्थानीय ग्रामीणों में गुलदार और तेंदुए की दहशत बनी हुई है। हालाकी वन विभाग टीम की ओर से लुहेडा में लगाए गए पिंजरे में गुलदार और तेंदुए नहीं फंस पाया है। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की सहमति के बाद वन क्षेत्राधिकारी मोहान गंगा शरण(Forest Officer Mohan Ganga Sharan) के नेतृत्व में वन विभाग टीम ने पिंजरे(cage) की लोकेशन बदल दी है । इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार और तेंदुए के दहशत से बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया है। मवेशियों(cattle) के लिए चारे की व्यवस्था करनी मुश्किल हो गई है।तल्ला सल्ट के लुहेडा , हरडा मौलेखी, रतनकोट सहित अन्य क्षेत्रों में गुलदार और तेंदुए की दहशत बरकरार है। बीते दिनों में गुलदार और तेंदुए ने लोगों पर हमला करने के साथ कई मवेशियों को निशाना बना लिया है। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार और तेंदुए खुले आम घूमता दिखाई दे रहा है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों ने डर के कारण बच्चों को स्कूल भेजना बंद(stop sending to school) कर दिया है। महिलाएं चारे के लिए जंगल या आसपास जाने से बच रही हैं। वहीं
वन क्षेत्राधिकारी मोहान गंगा शरण ने बताया कि बीते दिनों लुहेडा गांव में घायल महिला के बाद वन विभाग टीम ने पिंजरा,और ट्रेप कैमरे(trap cameras) लगाए। स्थानीय ग्रामीणों की सहमति के बाद पिजरे की लोकेशन बदल दी गई है। और ट्रेप कैमरे की संख्या बढ़ा दी गई। तो वहीं वन विभाग टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है। स्थानीय ग्रामीणों को समूह में जाने के लिय भी जागरूक किया जा रहा है।