हल्द्वानी से एक बेहद गौरवान्वित करने वाली खबर सामने आई है । जी हाँ आवास विकास निवासी मीनाक्षी पांडे सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं
Haldwani News:- हल्द्वानी(Haldwani) से एक बेहद गौरवान्वित करने वाली खबर सामने आई है । जी हाँ आवास विकास निवासी मीनाक्षी पांडे(Meenakshi Pandey) सेना में लेफ्टिनेंट(Lieutenant) बन गई हैं।बता दे सीडीएस(CDS) की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सात सितंबर को चेन्नई में हुई पासिंग आउट परेड के बाद मीनाक्षी भारतीय सेना(Indian Army) का अभिन्न अंग बन गईं। तो वही मिली जानकारी के मुताबिक मीनाक्षी के पिता विकास पांडे एमबीपीजी कॉलेज मे कार्यरत हैं। और उनकी माता विमला पांडे सरकारी शिक्षिका है। इसके साथ ही लेफ्टिनेंट मीनाक्षी ने 12वीं तक की शिक्षा निर्मला कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की और इसके बाद वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान(Banasthali Vidyapeeth Rajasthan) से बीटेक किया। बहरहाल उनकी इस कामयाबी से पूरे परिवार समेत क्षेत्र में खुशी का माहौल है।