Haldwani News:- हल्द्वानी के मुकुल चौहान भारतीय नौसेना में बने सब लेफ्टिनेंट

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के होनहार मुकुल चौहान भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बन गए हैं पासिंग आउट परेड केरल में संपन्न हुई जिसमें मुकुल के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे

  Haldwani News:- हल्द्वानी के मुकुल चौहान  भारतीय नौसेना में बने सब लेफ्टिनेंट
JJN News Adverties

Haldwani News:- हल्द्वानी शहर(Haldwani City) के होनहार मुकुल चौहान(Mukul Chauhan) भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बन गए हैं पासिंग आउट परेड(Passing out prade) केरल(Kerala) में संपन्न हुई जिसमें मुकुल के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे और यह पल उन्होंने अपनी आंखों से देखा और परिवार के सभी सदस्य मुकुल की काबिलियत और सफलता पर काफी खुश है. मुकुल चौहान(Mukul Chauhan) के पिता प्रताप चौहान एक कारोबारी है माता उमा चौहान ग्रहणी है ,मुकुल अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को दिया है.  मुकुल की प्रारंभिक शिक्षा लिटिल फ्लावर स्कूल(Little Flower School) हल्द्वानी के लालडांठ(Laldaanth) में संपन्न हुई जिसके बाद मुकुल ने सैनिक स्कूल में 12th तक की पढ़ाई की सैनिक स्कूल(Sainik School) से ही मुकुल ने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता पाई और 4 साल की कड़ी मेहनत के बाद मुकुल ने अब यह मुकाम हासिल किया है
इतना ही नहीं मुकुल के परिवार के सभी सदस्यों को लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं क्योंकि मुकुल चौहान ने इस मुकाम को हासिल करने में कड़ी मेहनत की और लगन से सब लेफ्टिनेंट(sub lieutenant) के पद पर सफलता पा चुके हैं ।मुकुल की शिक्षा के लिए उनके माता-पिता ने बचपन से ही कड़ी मेहनत के साथ उन्हें अपने खेल और पढ़ाई पर ही फोकस करने के लिए हर एक कदम उठाया और मुकुल ने कड़ी मेहनत के साथ छोटी क्लास से ही लगातार सफलता के अलग-अलग आयाम को छूकर अब उन्होंने अपने और अपने परिवार के साथ ही हल्द्वानी शहर का भी मान बढ़ाया है

JJN News Adverties
JJN News Adverties