गौला नदी में बाढ़ की वजह बन रहे मलबे का पहाड़ हटाया जाएगा। गौलापार स्टेडियम के सुरक्षा कार्यों के लिए बुधवार को देहरादून में हुई बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
Haldwani News: गौला नदी(Gaula River) में बाढ़ की वजह बन रहे मलबे का पहाड़ हटाया जाएगा। गौलापार स्टेडियम(Goulapar Stadium) के सुरक्षा कार्यों के लिए बुधवार को देहरादून में हुई बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी(Chief Secretary Radha Raturi) ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर, जिला प्रशासन, वन निगम, खान विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग को संयुक्त रूप से सर्वे कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने गौला नदी में बाढ़ की वजह बन रहे मलबे को हटाने के लिए त्वरित योजना बनाने के लिए निर्देशित किया है। इसके तहत संबंधित विभाग मिलकर नदी में जमा मलबे का चिन्हीकरण करते हुए नदी को चैनलाइज(channelize) करने की योजना बनाएंगे। मलबे को हटाने के साथ ही बाढ़ सुरक्षा और चैनलाइजेशन के कार्यों में तेजी से कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में सचिव आपदा विनोद कुमार सुमन, मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ल, अधीक्षण अभियंता एमके खरे आदि मौजूद रहे