हल्द्वानी- रोड़वेज स्टेशन के पास रात के अंधेरे में हुई खुलेआम गुंडई, तमाशबीन बनी भीड़ !!

हल्द्वानी में लगातार सामने आ रहे मारपीट के कई मामलों के बीच अब हल्द्वानी- रोड़वेज स्टेशन के पास फिर युवकों की गुंडई सामने आई है । रोडवेज में सामान लेने आए एक परिवार के साथ दो युवकों ने मारपीट की

हल्द्वानी- रोड़वेज स्टेशन के पास रात के अंधेरे में हुई खुलेआम गुंडई, तमाशबीन बनी भीड़ !!
JJN News Adverties

Haldwani News:- हल्द्वानी(Haldwani) में लगातार सामने आ रहे मारपीट(Beating) के कई मामलों के बीच अब हल्द्वानी- रोड़वेज स्टेशन(Haldwani- Roadways Station) के पास फिर युवकों की गुंडई सामने आई है । जहां कार से रोडवेज में सामान लेने आए एक परिवार के साथ  बाइक सवार दो युवकों ने खुलेआम मारपीट की । तो वही मारपीट के दौरान महिलाओं से भी की बदतमीजी की गई । यही नहीं इस दौरान एक युवक को दौड़ा – दौड़ाकर पीटा, और मारने के लिए लोहे का स्टूल तक निकाल लिया ।  मिली जानकारी के मुताबिक युवकों की खुलेआम ये गुंडई चलती रही, और मौके पर भीड़ तमाशबीन बनी रही । जिसके संबंध मे अब देर रात 12 बजे की इस घटना का वीडियो सामने आया है । और सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties