हल्द्वानी का परिवर्तन: चंबल पुल और मंडी बायपास में जल्द दिखेगी हरी-भरी प्रगति!

हल्द्वानी आ रगे हैं तो यहाँ चंबल पुल और मंडी बाय पास ग्रीन बेल्ट के रूप में नज़र आयेंगे.

हल्द्वानी का परिवर्तन: चंबल पुल और मंडी बायपास में जल्द दिखेगी हरी-भरी प्रगति!
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS-: हल्द्वानी आ रगे हैं तो यहाँ चंबल पुल और मंडी बाय पास ग्रीन बेल्ट के रूप में नज़र आयेंगे, ये ख़बर महत्वपूर्ण इसलिए हैं की इन दोनों जगहों में शहर के लोग कूड़ा फेंकते थे, तो वही चंबल पुल से लोगों का आना जाना बेहद मुश्किल था लेकिन अब तस्वीर बदल रही है, अब अगले 10-15 दिन के अंदर दोनों जगह आपको हरी भरी नज़र आयेंगी, आपको बता दे इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया गया है, हल्द्वानी नगर निगम के मेयर गजराज सिंह बिष्ट (Mayor Gajraj Singh Bisht) ने बताया की इन जगहों पर कूड़े की रोकथाम के लिए पहले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, फिर चालान की कार्यवाही भी की गई, बावजूद इसके जब लोग नहीं माने तब दोनों जगह को ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई जो अब धीरे-धीरे परवान चढ़ रही है, इसके अलावा इन दोनों जगह में सुबह घूमने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था भी की जा रही है, ताकि शहर में कचरा नजर ना आए और शहर हरा भरा लगे|

JJN News Adverties
JJN News Adverties