हल्द्वानी के MBइंटर कॉलेज परिसर में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वारा महोत्सव शुरू हो गया है जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित करने के साथ की
Haldwani News:- हल्द्वानी के MBइंटर कॉलेज(MBInter College) परिसर में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव(Kumaon Dwar Festival) शुरू हो गया है जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने दीप प्रज्वलित करने के साथ की। इस दौरान कुमाऊं द्वारा महोत्सव की पहली शाम प्रख्यात गायिका मैथिली ठाकुर(Singer Maithili Thakur) के नाम रही। आपको बता दे कि मैथिली ठाकुर ने अपने सुंदर भजनों और कुमाऊनी और गढ़वाली लोकगीतों को सुना कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजकों ने बताया कि 5 दिनों तक चलने वाले कुमाऊं द्वारा महोत्सव में उत्तराखंड के एक दर्जन से अधिक लोक गायक अपनी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। देर रात तक चले कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर को सुनने के लिए हजारों की भीड़ इकट्ठा रही।