हल्दी रेलवे स्टेशन के बीच रेलगाड़ी की चपेट में आकर हाथी का बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जोकि रेल पटरी के बीच चलते हुए ट्रेन से टकराकर कई फुट गहरी खाई में गिर गया है
Lalkuan News: लालकुआ से हल्दी रेलवे स्टेशन(haldi railway station) के बीच रेलगाड़ी(train) की चपेट में आकर हाथी का बच्चा(baby elephant) गंभीर रूप से जख्मी(injured) हो गया, जोकि रेल पटरी के बीच चलते हुए ट्रेन से टकराकर कई फुट गहरी खाई में गिर गया है।
यह सूचना जैसे ही तराई केंद्रीय वन प्रभाग टांडा रेंज(Terai Central Forest Division Tanda Range) के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम(Forest Officer Rupnarayan Gautam) को मिली तो उन्होंने पंतनगर विश्वविद्यालय(pantnagar university) से पशु चिकित्सक एवं वन विभाग(Veterinarian and Forest Department) के पशु चिकित्सको की टीम को मौके पर भेजा तो हाथी के बच्चे की मां के मौके पर मौजूद होने के चलते रेस्क्यू अभियान(search operation) में कठिनाई हो रही है।
जैसे ही रेस्क्यू टीम हाथी के बच्चे के उपचार के लिए उसके नजदीक जा रहे हैं वैसे ही हाथी के तेज चिंघाड़ने के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है। जिसके चलते रेस्क्यू टीम दूर से ही घायल हाथी के बच्चे को देखने को मजबूर हैं। इधर तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय अधिकारी संदीप कुमार(D.F.O Sandeep kumar) ने कहा कि बीती रात हाथी के बच्चों को रेलगाड़ी ने टक्कर मार दी है जिसके उसके पिछले हिस्से काफी चोट आई है । उन्होंने कहा कि घायल हाथी के ईलाज के लिए डाक्टर आ गई है तथा उसका रेक्सूयू पर ईलाज किया जायेगा।