कुमाऊं की लाइफ लाइन के रूप में पहचाने जाने वाली कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन यानि केमू बस सर्विस ने यात्रियों के लिए ई-टिकटिंग की व्यवस्था शुरू कर दी है |
New system started in Kemu buses passengers will benefit:- कुमाऊं की लाइफ लाइन के रूप में पहचाने जाने वाली कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन यानि केमू बस सर्विस ने यात्रियों के लिए ई-टिकटिंग की व्यवस्था शुरू कर दी है |
इस संबंध में जानकारी देते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी (Divisional Transport Officer) संदीप सैनी ने बताया यात्रियों की शिकायत के बाद केमू को निर्देशित किया गया था कि वो अपनी बसों में ई-टिकटिंग की व्यवस्था लागू करें | जिसके लिए उन्हें 3 महीने का समय भी दिया गया था । यात्रियों की सुविधा के लिए ई - टिकटिंग की व्यवस्था शुरू कर दी गई है हालांकि इसे पूरी तरह लागू करने में अभी थोड़ा और समय लगेगा | साथ ही उन्होंने कहा की बेहतर परिवहन व्यवस्था और यात्रियों के हितों को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है