कल देर रात फतेहपुर स्थित 52 डांट के पास नाले में काफी पानी आ गया था इसी दौरान वहां एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई गनीमत ये रही की कार में बैठे दोनों लोगों ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई है,
HALDWANI NEWS-: हल्द्वानी (Haldwani) में पिछले 24 घंटे से हुई मूसलाधार बारिश (torrential rain) से काफी नुकसान और आम जन जीवन काफी प्रभावित हुआ है जहाँ बरसात से काठगोदाम (Kathgodam) क्षेत्र के आमखडी नाले की दीवार टूट गई थी जिसके चलते आसपास के कई इलाकों में बने लोगों के घरों में पानी और कीचड़ घुस गया था जिसको प्रशासन द्वारा नगर निगम की टीम से सफाई करवा कर हटाया गया है तो वहीं कल देर रात फतेहपुर स्थित 52 डांट के पास नाले में काफी पानी आ गया था इसी दौरान वहां एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई गनीमत ये रही की कार में बैठे दोनों लोगों ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई है, ऐसे में एसडीएम परितोष वर्मा (SDM Paritosh Verma) ने बताया हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है जिसका आकलन किया जा रहा है और आमखड़ी नाले की दीवार टूटने से जिन लोगो के घरों में पानी और कीचड़ आया था और उनका जो भी नुकसान हुआ है ऐसे 100 से अधिक लोगों को प्रशासन ने चिन्हित किया है और उनको आपदा मद से सहायता राशि दे दी गई है इसी के साथ ही एसडीएम परितोष वर्मा ने बरसात के दौरान लोगों से अनावश्यक यात्रा ना करने की अपील की है उन्होंने कहा जब नदी नाले और रपटे तेज रफ्तार में चलते हैं तब कोई भी अनावश्यक रूप से यात्रा ना करें और उन्हें पार करने की कोशिश ना करें!