दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में नामजद चल रहे दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को नैनीताल पुलिस ने पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया है
Haldwani News:- दुष्कर्म (Rape) और पॉक्सो एक्ट (poxo act) में नामजद चल रहे दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा (Milk Union President Mukesh Bora) को नैनीताल पुलिस (Nainital Police) ने गिरफ्तार कर लिया है।सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी मुकेश बोरा को पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के बरेली (Bareilly) से गिरफ्तार किया है।बता दें आरोपी मुकेश बोरा लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों की माने तो पुलिस जल्द इस मामले का खुलासा कर सकती है। जानकारी के मुताबिक पॉक्सो और दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के दोनों घरों में शुक्रवार को पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की थी । साथ ही पुलिस की तमाम टीमे उसकी गिरफ़्तारी के प्रयास में लगी हुई थी , लेकिन अब उसे गिरफ्तार कर लिया है , हलाकी पुलिस की आँखों में धूल झोंककर आरोपी kicchaa तक पहुँच गया था ,साथ ही बीते दिन पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो के आरोपी मुकेश बोरा के मददगार निकला परिवहन कर अधिकारी, टीटीओ और ब्लॉक प्रमुख समेत 4 पर मुकदमा दर्ज किया था