हल्द्वानी के पास यहाँ सांभर का मांस और अवैध असलहे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी के निकटवर्ती लालकुआं में तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज में वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है।

हल्द्वानी के पास यहाँ सांभर का मांस और अवैध असलहे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
JJN News Adverties

Nainital News:- हल्द्वानी के निकटवर्ती लालकुआं(Lalkuan) में तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज में वन विभाग(forest department) ने एक बड़ी कार्रवाई की है। यहां जंगली जीव सांभर के मांस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 52 किलोग्राम सांभर का मांस और भारी मात्रा में अवैध असलहा भी बरामद हुआ है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
मामले का खुलासा करते हुए टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम(Forest Officer Roopnarayan Gautam) ने बताया कि वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि हल्दी रेलवे लाइन के पास खेत में दो लोग जंगली जीव सांभर का मांस लेकर खड़े हैं। सूचना पर वन विभाग ने एक टीम गठित की और मुखबिर की निशानदेही पर छापा मारा। इस दौरान 52 किलो सांभर का मांस(sambar meat) बरामद हुआ, और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा, वन विभाग की टीम ने आरोपियों के पास से एक साइकिल, दो देशी बंदूकें, एक पोनिया बंदूक, 14 जिंदा कारतूस, तीन चाकू और दो चापड़ भी बरामद किए। आरोपियों की पहचान चंदर ढोगी और आनंद व्यापारी के रूप में हुई। 
आरोपियों ने बताया कि... वे उक्त मांस को बेचने की योजना बना रहे थे।मांस के नमूने पुष्टि के लिए लैब में भेजे गए हैं, और आरोपियों के खिलाफ वन जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties