उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने आज चारों धामों में बारिश की संभावना जताई है। कुछ जगह हल्की बर्फबारी भी संभव है।
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(Uttarakhand) में एक बार फिर मौसम बदलने(changing weather) की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों(weather scientists) ने आज चारों धामों(all four dhams) में बारिश की संभावना जताई है। कुछ जगह हल्की बर्फबारी(light snowfall) भी संभव है। जबकि, प्रदेशभर में झोंकेदार हवाएं(gusty winds) चलने के साथ ओलावृष्टि(Hailstorm) हो सकती है।मौसम विज्ञान केंद्र(Meteorological Center) की ओर से इसके लिए येलो अलर्ट(Yellow alert) जारी किया गया है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह(निदेशक बिक्रम सिंह ) ने 13 मई तक मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। उन्होंने गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम(Kedarnath Dham) आने वाले तीर्थयात्रियों को सलाह देते हुए कहा कि अपने साथ गर्म कपड़े और रेन कोट जरूर लाएं।