काठगोदाम स्थित कलसिया गधेरे के पास रहने वाले करीब 120 परिवारों को प्रशासन ने 15 दिन के अंदर अपने-अपने घर खाली करने का नोटिस थमाया है। इससे इन परिवारों के सामने बेघर होने का गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया
काठगोदाम (Kathgodam) स्थित कलसिया गधेरे के पास रहने वाले करीब 120 परिवारों को प्रशासन ने 15 दिन के अंदर अपने-अपने घर खाली करने का नोटिस थमाया है। इससे इन परिवारों के सामने बेघर होने का गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। जानकारी के मुताबिक इन गरीब और कमजोर परिवारों ने अपनी आप बीती विधायक सुमित हृदेश (MLA Sumit Hridayesh) के समक्ष रखी, जिन्होंने उनका दर्द समझते हुए उन्हें भरोसा दिया कि वो उनके साथ हैं और इस मामले को अदालत में लड़ेंगे।
परिवारों की सबसे बड़ी चिंता है की इतने कम समय में वो लोग कहां जाएं। जिसमे विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि प्रशासन की सख्ती को देखते हुए वो तुरंत कार्रवाई करेंगे ताकि इन परिवारों को न्याय मिल सके। तो वही ये देखना बाकी है कि क्या ये संघर्ष इन 120 परिवारों को न्याय दिला पाएगा या प्रशासन (Administration) की कार्रवाई उन्हें बेघर कर देगी। ये मामला आज पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां संवेदनशीलता और कानून की मर्यादा दोनों ही परखी जा रही है। परिवारों की सुरक्षा और आश्रय की जरूरत को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं।