राज्य की धामी सरकार के 2 साल की उपलब्धि को लेकर पूरे राज्य में आज जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है साथ ही सरकार की ओर से अपनी उपलब्धियां को जगह-जगह गिनाया जा रहा है।
HLDWANI NEWS; राज्य की धामी सरकार के 2 साल की उपलब्धि को लेकर पूरे राज्य में आज जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है साथ ही सरकार की ओर से अपनी उपलब्धियां को जगह-जगह गिनाया जा रहा है।बीजेपी के नैनीताल सीट से सांसद प्रत्याशी और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट(Union Minister of State Ajay Bhatt) ने धामी सरकार के 2 साल उपलब्धियो के कार्यक्रम में हिस्सा लिया | इस दौरान उन्होंने धामी सरकार की 2 साल की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा की आम आदमी धामी सरकार के विकास कार्यों को लिखते- लिखते थक जाएगा |
वहीं दूसरी ओर धामी सरकार के कामों पर कांग्रेस पार्टी से हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश(MLA Sumit Hridayesh) ने चुटकी ली और सवाल दागे। उन्होंने कहा कि धामी सरकार घोषणाओं की सरकार है और कागजों में केवल घोषणा कर रही है | विकास की बात की जाए तो हल्द्वानी में भाजपा सरकार(BJP government) की तरफ से अभी तक कोई विकास नहीं किया गया है बल्कि विनाश ही देखने में आया है। यहाँ तक की कांग्रेस कार्यकाल में शुरू हुई योजनाओं को भी इस सरकार ने गड्ढे में डाल दिया है |