हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र स्थित मलिक के बगीचे में 8 फरवरी को अवैध मस्जिद-मदरसे हटाने के दौरान हुए विवाद में जहां अब तक पांच लोगों की मौत की खबर है तो वहीं 300 से अधिक पुलिसकर्मी और निगम..
हल्द्वानी के बनभूलपुरा(Banbhulpura)थाना क्षेत्र स्थित मलिक के बगीचे (Malik's Gardens)में 8 फरवरी को अवैध मस्जिद-मदरसे(mosque-madrasa) हटाने के दौरान हुए विवाद में जहां अब तक पांच लोगों की मौत की खबर है तो वहीं 300 से अधिक पुलिसकर्मी(policeman)और निगम कर्मचारियों के साथ आम नागरिक घायल हुए हैं | पुलिस प्रशासन दंगाइयों(rioters)को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रहा है |
रविवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा(SSP Prahlad Narayan Meena)ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस ने अभी तक 5,000 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है कुछ नामदज मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं | साथ ही उन्होंने बताया की पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान सीसीटीवी(cctv)फुटेज और वीडियो के आधार पर 25 दंगाइयों(rioters)को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से साथ अवैध तमंचे (illegal guns)और 54 कारतूस बरामद किए गए हैं | सरकारी असलहे (government weapons) और गोलियां भी बरामद किए गए हैं जो थाने से लूट कर ले जाए गए थे साथ ही अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है | घटना का सूत्रधार अब्दुल मलिक(Abdul Malik)अभी भी फरार चल रहा है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है |