कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी में स्ट्रीट लाइटों की हालत बेहद खराब है। नगर निगम द्वारा 60 वार्ड में कराए गए सर्वे में 35000 स्ट्रीट लाइटों में से 4300 स्ट्रीट लाइटें पूरी तरह खराब पाई गई हैं
HALDWANI NEWS-: कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी (Municipal Corporation of Haldwani) में स्ट्रीट लाइटों (street light) की हालत बेहद खराब है। नगर निगम द्वारा 60 वार्ड में कराए गए सर्वे में 4300 स्ट्रीट लाइट खराब पाई गई हैं पिछले लंबे समय से वार्डन के जनप्रतिनिधि लगातार नगर निगम में प्रदर्शन कर स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने की मांग कर रहे थे इसके बाद नगर निगम द्वारा खराब स्ट्रीट लाइटों का सर्वे कराया गया, जिसमें 35000 स्ट्रीट लाइटों में से 4300 स्ट्रीट लाइटें पूरी तरह खराब पाई गई हैं मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) का कहना है कि सर्वे के काम पूरा हो गया है अब 15 दिन के भीतर अभियानVishal Mishra चलाकर इन खराब स्ट्रीट लाइटों को सुधारने का काम किया जाएगा और यह कोशिश की जाएगी की स्ट्रीट लाइटों के खराब होने का सिलसिला बेहद कम हो, ताकि रिपेयरिंग का काम भी चला रहे और स्ट्रीट लाइट भी ठीक होती रहे.