बनभूलपुरा हिंसा मामले में 5 उपद्रवी महिलाएं गिरफ्तार , अब तक 89 उपद्रवी गिरफ्तार

Today, Nainital SSP Prahlad Narayan Meena addressed a press conference in the camp office of Haldwani Kotwali regarding police action and arrest in Banbhulpura violence.

बनभूलपुरा हिंसा मामले में 5 उपद्रवी महिलाएं गिरफ्तार , अब तक 89 उपद्रवी गिरफ्तार
JJN News Adverties

हल्द्वानी कोतवाली(Haldwani Kotwali) के कैंप कार्यालय में आज नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा(SSP Prahlad Narayan Meena) ने बनभूलपुरा हिंसा में पुलिस कारवाई और गिरफ्तारी के संबंध में एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया | आपको बात दें इस दौरान बनभुलपुरा हिंसा(banbhulpura violence) में शामिल महिलाओं के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया की बनभुलपुरा में हुई हिंसा में दर्ज FIR में साक्ष्यों और CCTV के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है और इसी क्रम में 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है , साथ ही उन्होंने बताया की अभी और आरोपी महिलाओं को चिन्हित किया जा रहा है |

इस मामले में 5 और गिरफ्तारियों के बाद अब कुल गिरफ्तार उपद्रवियों की संख्या 89 हो चुकी है | वहीं आगामी चुनावों को लेकर उन्होंने कहा की Para Milllitary की 3 कंपनियां आ चुकी हैं और उनके माध्यम से Area domination और Confidence building का काम करवाया जाएगा |

JJN News Adverties
JJN News Adverties