हल्द्वानी के चौराहों की चौड़ीकरण की जद में आ रहे 50 साल से अधिक पुराने लगभग 11 पेड़ों को शिफ्ट किया जाएगा। इन पेड़ों को चिन्हित करने के लिए प्रशासन, वन विभाग और लोक निर्माण विभाग ने संयुक्त सर्वे किया |
हल्द्वानी(Haldwani) शहर के चौराहों की चौड़ीकरण की जद में आ रहे 50 साल से अधिक पुराने लगभग 11 पेड़ों को शिफ्ट किया जाएगा। इन पेड़ों को चिन्हित करने के लिए प्रशासन(Administration), वन विभाग(Forest department) और लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) ने संयुक्त सर्वे किया है।
डीएम वंदना सिंह (DM Vandana Singh) के निर्देशानुसार शहर के 13 प्रमुख चौराहों और तिराहों का चौड़ीकरण एवं विकास किया जाना है | इस चौड़ीकरण में कई सड़कों और चौराहों पर पुराने पेड़ आ रहे हैं। हाल ही में हुई बैठक में डीएम ने इन सभी पेड़ों को काटने के बजाय शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी (City Magistrate AP Bajpai) के नेतृत्व में प्रशासन, राजस्व, लोक निर्माण विभाग और वन विभाग की संयुक्त टीम ने कई जगहों पर सर्वे किया जिसमें मंडी पुलिस चौकी मंदिर, कालू सिद्ध मंदिर और नारीमन चौक काठगोदाम शामिल है | इसमें 50 साल पुराने पीपल और पाखड़ के लगभग 11 पेड़ों को चिन्हित किया गया जिन्हें गौलापार (Goulapar) के गंगापुर कबडाल (Gangapur Kabdal) में निर्माणाधीन गोशाला में रिलोकेट किया जाएगा।