हल्‍द्वानी में टूटेगा 72 साल पुराना बस स्टेशन,नया बनाने के लिए चाहिए पौने तीन करोड़ रुपये

1952 में बना हल्द्वानी का बस स्टेशन बहुउद्देशीय भवन प्रोजेक्ट की जद में आने की वजह से इसे तोड़ा जाएगा, लेकिन इससे पहले ट्रांसपोर्ट नगर में नया स्टेशन तैयार होगा।

हल्‍द्वानी में टूटेगा 72 साल पुराना बस स्टेशन,नया बनाने के लिए चाहिए पौने तीन करोड़ रुपये
JJN News Adverties

1952 में बना हल्द्वानी (Haldwani) का बस स्टेशन (Bus station) बहुउद्देशीय भवन प्रोजेक्ट की जद में आने की वजह से इसे तोड़ा जाएगा, लेकिन इससे पहले ट्रांसपोर्ट नगर में नया स्टेशन तैयार करना होगा, ताकि बसों का संचालन एक दिन के लिए भी प्रभावित न हो।

दूसरी तरफ, नई जगह बस स्टेशन और सभी सुविधाओं को विकसित करने के लिए डिजाइन और बजट प्रस्ताव तैयार हो चुका है। पौने तीन करोड़ रुपये इस काम में खर्च होंगे। उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी (Uttarakhand Urban Area Development Agency) एशियन डेवलेपमेंट बैंक (Asian Development Bank) से बजट मिलने के बाद इस काम को शुरू कर देगी। हल्द्वानी में तहसील भवन की जगह भविष्य में बहुउद्देशीय भवन नजर आएगा। शासन ने यूयूएसडीए को निर्माण संस्था नामित किया है। 336 करोड़ से तैयार होने वाले इस भवन में तहसील के अलावा शहर के कई सरकारी विभागों के दफ्तर, पार्किंग, सभागार, प्रेस क्लब, पुस्तकालय आदि बनाया जाएगा। इसके अलावा वर्तमान बस अड्डे की जगह इंटरसिटी बस स्टेशन का निर्माण होगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties