हल्द्वानी में नहर में बहा 8 साल का मासूम, जारी है तलाशी अभियान

हल्द्वानी में शनिबाजार इंदिरा नगर के नाले में 8 वर्षीय बालक रिजवान के बह जाने के बाद लगातार रेस्क्यू टीम नहरो में उसकी तलाश कर रही है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

हल्द्वानी में नहर में बहा 8 साल का मासूम, जारी है तलाशी अभियान
JJN News Adverties

हल्द्वानी में शनि बाजार इंदिरा नगर(Indira Nagar) के नाले में 8 वर्षीय बालक रिजवान के बह जाने के बाद लगातार रेस्क्यू टीम (Rescue Team) नहरो में उसकी तलाश कर रही है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

गुरुवार सुबह से ही पुलिस (Police) प्रशासन और एसडीआरएफ(SDRF) की टीम सनी बाजार नाल सहित लालकुआं (Lalkuan) विधानसभा क्षेत्र की नहर में तलाशी अभियान चला रही है। पर अभी तक नाले में वह बच्चे का पता नहीं चल पाया है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई (City Magistrate AP Bajpai) का कहना है कि कल भारी बारिश के दौरान घर से सामान खरीदने निकले 8 वर्षीय रिजवान के इंदिरा नगर नाले में बह जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद से ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम में सर्च अभियान चला रही है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties