जिले में दशहरे पर ट्रैफिक डायवर्जन का बड़ा प्लान, जानिए कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद!

हल्द्वानी में दशहरे के अवसर पर शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह बदली जाएगी।

जिले में दशहरे पर ट्रैफिक डायवर्जन का बड़ा प्लान, जानिए कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद!
JJN News Adverties

हल्द्वानी में दशहरे के अवसर पर शहर की यातायात व्यवस्था (transportation system) पूरी तरह बदली जाएगी। पुलिस प्रशासन ने 2 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से दशहरा कार्यक्रम खत्म होने तक ट्रैफिक डायवर्जन (traffic diversion) प्लान लागू करने का निर्णय लिया है। मुख्य इलाकों में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी और केवल बाईपास रास्तो का ही उपयोग होगा।

बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग भी बनाए गए हैं। रामपुर रोड से आने वाली बसें टीपी नगर तिराहा से होंडा शोरूम तिराहा, या तीनपानी-गोला बाईपास-नारीमन तिराहा-तिकोनिया-नैनीताल बैंक तिराहा होकर रोडवेज तक जाएंगी। बरेली रोड से आने वाली बसें तीनपानी, होंडा शोरूम और गोला बाईपास के मार्ग से काठगोदाम होते हुए रोडवेज तक पहुंचेंगी। कालाढूंगी रोड की बसें लामाचौड़, ऊंचापुल, पनचक्की, हाईडिल तिराहा, तिकोनिया और नैनीताल बैंक तिराहे से होकर रोडवेज भेजी जाएंगी। 

छोटे वाहनों के लिए डायवर्जन में बरेली, रामपुर और कालाढूंगी रोड से आने वाले छोटे वाहन गोला बाईपास, पनचक्की, हाईडिल और नारीमन तिराहा से गुजरेंगे। पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले वाहन काठगोदाम से नारीमन तिराहा, गोला बाईपास, तीनपानी और ऊंचापुल से बाहर निकलेंगे। नैनीताल रोड से आने वाले वाहन महारानी होटल तिराहा से कुल्यालपुरा, पानी की टंकी तिराहा या जेल रोड के मार्ग से जाएंगे।

पार्किंग व्यवस्था (parking system) भी सुनिश्चित की गई है। दुपहिया वाहनों के लिए ओके होटल के पास, स्टेडियम गली और तहसील परिसर में, जबकि चार पहिया वाहनों के लिए कालाढूंगी रोड, रामपुर रोड, नैनीताल रोड और बरेली रोड पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। प्रशासन (Administration) ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो निजी वाहन न लेकर पैदल या सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें ताकि भीड़-भाड़ और जाम से बचा जा सके और त्योहार शांतिपूर्वक मनाया जा सके।

JJN News Adverties
JJN News Adverties