हल्द्वानी के आरटीओ ऑफिस के पास बीते दिन रोड पर खड़ी बस में अचानक आग लग गई, जिसके चलते आसपास अफरा तफरी का माहौल बन गया।
HLDWANI NEWS; हल्द्वानी के आरटीओ ऑफिस(RTO office) के पास बीते दिन रोड पर खड़ी बस में अचानक आग लग गई, जिसके चलते आसपास अफरा तफरी का माहौल बन गया। और सड़क पर से आने जाने वाले लोग भी भयभीत हो गए। जिसकी सूचना मिलने पर आरटीओ चौकी और फायर ब्रिगेड(RTO post and fire brigade) की टीम मौके पर पहुंची। जिसने आग पर बहुत मुश्किल से काबू पाया। वही मिली जानकारी के मुताबिक बस रुद्रपुर सिडकुल में कर्मचारियों(Employees at Rudrapur Sidcul) को लेकर आना-जाना करती थी, लेकिन एक महीने से बस सड़क पर ही खड़ी थी और बीते दिन इसमें आग लग गई। बहरहाल आग(Fire) किन कारणों से लगी है, इसके बारे में तकनीकी टीम(technical team) पता लग रही है। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।