हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में ज्वेलर्स के घर पर काम करने वाली नौकरानी ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर पूरे परिवार को बेहोश कर दिया |
हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली (Jwalapur Kotwali) क्षेत्र में ज्वेलर्स के घर पर काम करने वाली नौकरानी ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर पूरे परिवार को बेहोश कर दिया उसी दौरान व्यापारी की बेटी वहां पहुंच गई जिसे देखकर नौकरानी फरार हो गई |
गंभीर हालत में व्यापारी परिवार के सदस्य निजी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां से उन्हें हायर सेंटर (Higher Center) रेफर किया गया है। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। नौकरानी ने कितने की लूट की है उसका पता लगाया जा रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला मौके पर पहुंचे और अस्पताल (Hospital) में भर्ती परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि फिलहाल पीड़ितों की हालत बेहद गंभीर है, इसलिए अभी उनका बयान दर्ज नहीं किया गया है। बता दें पुलिस टीम मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। वारदात के बाद नौकरानी के फरार होने का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार ने 5 दिन पहले ही ऑनलाइन साइट से ढूंढ कर नौकरानी को रखा था ,नौकरानी नेपाली मूल के रहने वाली थी जिसने घटना अंजाम दिया है।