हल्द्वानी के लिए निकली युवती से चलती बस में परिचालक और चालक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। जिसके बाद युवती चलती बस से कूदकर भागते हुए किसी तरह हल्द्वानी के रोडवेज स्टेशन पहुंची ।
HALDWANI NEWS; हल्द्वानी में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब दिल्ली में हुए निर्भया कांड(nirbhaya case) जैसे अपराध को अंजाम देने का दुस्साहस किये जाने की बात सामने आयी. जी हाँ पुरे मामले में आरोप है कि गांव से हल्द्वानी के लिए निकली युवती से चलती बस में परिचालक और चालक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। जिसके बाद युवती चलती बस से कूदकर भागते हुए किसी तरह हल्द्वानी के रोडवेज स्टेशन(roadways station) पहुंची और यहां से उसने अपने पिता को फोन पर आपबीती बताई। जिस पर उसके पिता ने रामनगर से बेटे को हल्द्वानी भेजा। और जब भाई के साथ युवती गांव पहुंची तो परिजनों ने राहत की सांस ली।
मिली जानकारी के अनुसार बीती गुरुवार की सुबह ताड़ीखेत ब्लाक(Tadikhet Block) के एक गांव निवासी युवती शीतलाखेत से हल्द्वानी जा रही बस में सवार हुई। युवती को रिश्तेदारी में रामनगर पहुंचना था। और दोपहर में बस हल्द्वानी पहुंची तो युवती भी अन्य यात्रियों के साथ उतरने लगी।
लेकिन युवती ने परिचालक से रामनगर जाने के लिए दूसरी बस के बारे में पूछा तो परिचालक ने उसे बस अड्डे तक छोड़ देने का भरोसा दिलाया। परिचालक यहां से खुद ही बस स्टार्ट कर रवाना हुआ और एक पेट्रोल पंप से तेल भरवाने के बाद सुनसान रोड पर बस को ले जाने लगा। इस दौरान बस रोककर युवती से छेड़छाड़ भी शुरू कर दी और मोबाइल से कॉल कर उसने चालक को भी बुला लिया।
आरोप है कि इसके बाद दोनों ने चलती बस में युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया। बस के शीशे बंद होने के कारण उसकी आवाज भी बाहर नहीं जा सकी।जिसके किसी तरह वो बस से कूद गई और भागते हुए रोडवेज बस स्टेशन पहुंची। और फिर उसने फोन पर पिता को घटना की जानकारी दी। बहरहाल पुलिस भी घटना की सत्यता की जांच कर रही है।