काठगोदाम स्टेशन पर ट्रैन में मिला भ्रूण, ऐसे हुआ मामले का खुलासा !

काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर बाघ एक्सप्रेस के शौचालय में सात-आठ महीने का भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया; रेलवे की रूटीन चेकिंग में खुलासा, जीआरपी जांच में जुटी।

काठगोदाम स्टेशन पर ट्रैन में मिला भ्रूण, ऐसे हुआ मामले का खुलासा !
JJN News Adverties

काठगोदाम: काठगोदाम रेलवे स्टेशन से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया। जहाँ बाघ एक्सप्रेस के एक जनरल डिब्बे के शौचालय में अचानक एक सात-आठ महीने का भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया। बता दे रेलवे प्रबंधन की रूटीन चेकिंग के दौरान ये खुलासा हुआ, और अब जीआरपी मामले की तहकीकात में जुटी है।  

मिली जानकारी के मुताबिक, बाघ एक्सप्रेस, हावड़ा जाने के लिए काठगोदाम स्टेशन पर खड़ी थी। ट्रेन को निर्धारित समय सुबह 9:50 बजे रवाना होना था। रूटीन चेकिंग के दौरान रेलवे टीम ने एक जनरल डिब्बे का निरीक्षण किया। इसी दौरान शौचालय में भ्रूण पड़ा पाया गया, जिसे देखकर टीम के अधिकारी हैरान रह गए।

वही इस मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष कमल कोरंगा ने बताया कि किसी अज्ञात महिला द्वारा शौचालय में भ्रूण फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। भ्रूण लगभग सात-आठ माह का बताया जा रहा है और इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फ़िलहाल रेलवे प्रशासन ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है। स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा ट्रेन में सफर कर रही महिलाओं से भी पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties