Latest Haldwani News: शहर के नागरिकों के लिए सामने आई एक अच्छी खबर

हल्द्वानी के रामपुर रोड से जुड़े लोगों के साथ ही पर्यटकों के लिए भी एक खबर सामने आई है

Latest Haldwani News: शहर के नागरिकों के लिए सामने आई एक अच्छी खबर
JJN News Adverties

हल्द्वानी के रामपुर रोड (Rampur Road) से जुड़े लोगों के साथ ही पर्यटकों के लिए भी एक खबर सामने आई है , बता दे  हल्द्वानी देवलचौड़ चौराहा से दिनेशपुर  तक 21 किमी सड़क चौड़ीकरण को स्वीकृति मिल गई है। इसकी अनुमति वन विभाग ने निर्माणदायी संस्था ब्रीडकुल को देदी है । इस कार्य के लिए केंद्र ने 58 करोड़ रुपए  की धनराशि दी है जिससे सड़क को तीन मीटर और् लंबा कर जाएगा । 
आपको बता दे रामपुर रोड पर देवलचौड़ से लेकर पंतनगर मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव 2 साल पहले लोनिवी हल्द्वानी डिवीजन ने शाशन को भेजा था । वही सड़क अभी वर्तमान ने 7 मीटर चौड़ी है और इसको 3 मीटर और् चौड़ा किया जाएगा ।  शाशन के माध्यम से 58 करोड़ का ये प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया हा और् केन्द्रीय सड़क निधि के माध्यम से  स्वीकृति मिलने के बाद लोनिवी की बजाय ये कार्य ब्रीडकुल  को सौंप दी गई है । 
बता दे मार्च 2022 मे काम शुरू किया गया था लेकिन वन भूमि हस्तान्तरण प्रक्रिया के कारण कार्य बाधित होगया था । जानकारी देते हुए प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वैभव कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी ने  विभिन्न समीक्षा बैठकों में वन भूमि हस्तान्तरण कार्यवाही पूरी  करने की तत्काल प्रक्रिया के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया की जो हिस्सा वनभूमि का है उसे पहले लेंड ट्रांसफेर की प्रक्रिया पूरी होगी  जिससके बाद जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties