हल्द्वानी हाईवे मे हुआ भीषण सड़क हादसा, 2 की जिंदा जलकर मौत और 4 घायल !!

कालाढूंगी थानाक्षेत्र के अंतगर्त देर शाम को कालाढूंगी- हल्द्वानी मोटर मार्ग में एक बडा हादसा हो गया।

हल्द्वानी हाईवे मे हुआ भीषण सड़क हादसा, 2 की जिंदा जलकर मौत और 4 घायल !!
JJN News Adverties

कालाढूंगी थानाक्षेत्र के अंतगर्त देर शाम को कालाढूंगी- हल्द्वानी मोटर मार्ग (Kaladhungi - Haldwani Motorway) में एक बडा हादसा हो गया। जिसमे टैक्ट्रर-ट्राली की आपसी भिड़ंत से 3 बाइकों में भीषण टक्कर हो गई, जिसके बाद 2 बाइकों मे भीषण आग लगने से 2 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी। घटना में दंपत्ति समेत 4 लोग झुलस गये। 

               तो वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को CHC पहुंचाया, और प्राथमिक उपचार के बाद STH रेफर कर दिया | शुक्रवार को देर शाम 8 बजे के पास कालाढूंगी- हल्द्वानी मोटर मार्ग में वन निगम के पास हल्द्वानी की ओर से आ रही एक रेसर बाइक सामने जा रही टैक्ट्रर-ट्राली से टकराने के बाद आग लगते हुए हल्द्वानी को जा रहे बाइक सवार से जा टकराई| जिसमे चकलुवा से आ रहे बाइक सवार भी चपेट में आ गये, जिसके बाद बाइके आग के गोलों में तब्दील हो गयी। बता दे आग लगने से सडक में अफरा-तफरी मच गई| 
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties