हल्द्वानी के पास यहाँ लगी भीषण आग हुआ काफी नुकसान , बमुश्किल पाया गया काबू

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ में गेहूं के खेत में भीषण आग लगने से फसल जलकर राख हो गई। आपको बता दे मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी और स्थानीय लोगों ने आग पर बमुश्किल से काबू पाया।

हल्द्वानी के पास यहाँ लगी भीषण आग  हुआ काफी नुकसान , बमुश्किल पाया गया काबू
JJN News Adverties

Haldwani News:- लालकुआं(Lalkuan) कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़(Halduchaur) में गेहूं के खेत में भीषण आग लगने से फसल जलकर राख हो गई। आपको बता दे मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी और स्थानीय लोगों ने आग पर बमुश्किल से काबू पाया। वहीं जिला प्रशासन किसान के नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है। जानकारी के मुताबिक  बीते दिन ग्राम बमेठा बांगर खीमा निवासी किसान गोविंद सिंह चौहान के गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई।इस दौरान  स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग  अधिक होने के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया। वहीं सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची , जहां अधिक आग होने के चलते काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के मुताबिक आग लगने से किसान को काफी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि किसान का करीब 2 एकड़ में बोई फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई।जानकारी के मुताबिक गेहूं के खेत के पास से बिजली का तार गुजर रहा था. जिसके चलते तार में चिंगारी निकलने से गेहूं के खेत में आग लग गई । वहीं स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन(district administration) से किसान के  नुकसान की भरपाई की मांग की है।वहीं फायर ब्रिगेड(fire brigade) अधिकारी मनिंदर पाल सिंह का कहना है कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties