हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज परिसर में 1 मार्च से भव्य सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है।
Haldwani News:- हल्द्वानी(Haldwani ) के एमबी इंटर कॉलेज(MB Inter College) परिसर में 1 मार्च से भव्य सरस मेले(Saras Fair) का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अशोक पांडे(Chief Development Officer Ashok Pandey) ने जानकारी देते हुए बताया कि देशभर से 251 उद्यमी इस मेले में अपने-अपने राज्यों के प्रसिद्ध उत्पादों की प्रदर्शनी लगायेंगे। इसके अलावा वायर- सेलर मीट का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही कुमाऊनी ऐपण(Kumauni Aipan) को प्रमोट करने के लिए फैशन शो सहित अन्य आयोजन भी किए जाएंगे । साथ ही 10 दिन तक चलने वाले सरस मेले में हर शाम रंगारंग कार्यक्रम होंगे। जिसमें प्रख्यात कलाकार कमला देवी सहित पहाड़ी और पंजाबी सिंगर भी टीम सहित परफॉर्मेंस करेंगे । वहीं प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई है कि जनता इस मेले में देश भर से आए विभिन्न उत्पादों और स्वयं सहायता समूह के प्रचलित स्टालों पर खरीदारी कर सकते हैं।