नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर बड़ा हादसा टला, टैक्सी पर गिरा बोल्डर !

नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर दो गांव के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हल्द्वानी से नैनीताल आ रही एक टैक्सी वाहन पर अचानक विशाल बोल्डर आ गिरा।

नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर बड़ा हादसा टला, टैक्सी पर गिरा बोल्डर !
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani): नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग (Nainital-Haldwani route) पर दो गांव के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हल्द्वानी से नैनीताल आ रही एक टैक्सी वाहन पर अचानक विशाल बोल्डर आ गिरा। बोल्डर वाहन के बोनट पर गिरने से वाहन को नुकसान हुआ, लेकिन गनीमत रही कि सभी सवारियां सुरक्षित रहीं और किसी को चोट नहीं आई।स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को सुरक्षित स्थान पर हटाया गया। हादसे के बाद कुछ समय तक मार्ग पर यातायात बाधित रहा। एडीएम नैनीताल विवेक राय (ADM Nainital Vivek Rai) ने यात्रियों से अपील की है कि वे बारिश के मौसम में पहाड़ी मार्गों पर सतर्कता बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties