हल्दूचौड़ क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एवरग्रीन स्कूल के सामने वाले कट पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल और डंपर में जोरदार भिड़ंत हो गई
हल्दूचौड़ क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एवरग्रीन स्कूल (Evergreen School) के सामने वाले कट पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल और डंपर में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार BMW कंपनी की तेज रफ्तार बाइक हल्दूचौड़ से हल्द्वानी (Haldwani) की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे डंपर से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। बता दें टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर अफरातफरी मच गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस (108 Ambulance) की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हैं, हालांकि खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।ग्रामीणों ने बताया कि एवरग्रीन स्कूल के सामने वाले इस कट पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। जिसको देखते हुए लोगों ने प्रशासन से यहां स्पीड ब्रेकर या ट्रैफिक संकेतक लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।