हल्द्वानी दूध के वाहन में लगी भीषण आग, चालक ने बामुश्किल बचाई जान

हल्द्वानी से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है | आपको बता दें यहाँ आज एक दूध के वाहन में आग लग गई, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। 

हल्द्वानी दूध के वाहन में लगी भीषण आग, चालक ने बामुश्किल बचाई जान
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है | आपको बता दें यहाँ आज एक दूध के वाहन में आग लग गई, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। 

मिली जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला थाना बनभूलपुरा (Banbhulpura) के गौलापुल (Goulapul) का है, जहां एक पिकअप वाहन जिसमें दूध बेचकर चालक वापस आ रहा था | उसने रास्ते में अचानक आग पकड़ ली । वाहन में बैठे ड्राइवर ने बड़ी मुश्किल से वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। वही हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाया । बताया जा रहा है ड्राइवर दूध बेचकर वापस आ रहा था और उसके पास 80 हजार रुपए कैश भी थे जो उसने दूध बेचकर कमाए थे | इस अग्निकांड में सारे रुपए जलकर खाक हो गए हैं। वहीं वाहन में रखा सारा सामान भी जल गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है साथ ही पुलिस (Police) इस मामले की जांच में जुट गयी है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties