हल्द्वानी के वर्कशॉप लाइन में बीते दिन एक ऑटो पार्ट्स दुकान में भीषण आग लग गई ।
HLDWANI NEWS; हल्द्वानी के वर्कशॉप लाइन(workshop line) में बीते दिन एक ऑटो पार्ट्स दुकान(auto parts shop) में भीषण आग लग गई । आग लगने से आसपास अफरा तफरी माहौल हो गया, वहीं सूचना मिलने कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी(City Magistrate AP Vajpayee) मौके पर पहुंच गए जहां पर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया।
दुकान में ऑटो पार्ट्स की है,जहां आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, फिलहाल इस घटना में किसी भी तरह से जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन दुकान में में रख सारा सामान जलकर खाक हो गया है वही इस संबंध मे सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया प्रथम दृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट का है जिसकी वजह से आग लगी है फिलहाल फायर ब्रिगेड ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है और अब फायर विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले की जांच करेंगे।