हल्द्वानी में यहाँ लगी भीषण आग,पाँच दुकानें जलकर राख..लाखों का नुकसान

हल्द्वानी शहर से भीषण अग्निकांड की खबर सामने आ रही है | हल्द्वानी में छतरी चौराहे के पास नया बाजार में बाटा शोरूम के ठीक सामने स्थित पांच दुकानों में भीषण आग लग गई. सभी दुकानें पूरी तरह से खाक हो गई

हल्द्वानी में यहाँ लगी भीषण आग,पाँच दुकानें जलकर राख..लाखों का नुकसान
JJN News Adverties

हल्द्वानी शहर से भीषण अग्निकांड की खबर सामने आ रही है | हल्द्वानी (Haldwani) में छतरी चौराहे के पास नया बाजार में बाटा शोरूम के ठीक सामने स्थित पांच दुकानों में भीषण आग लग गई. सभी दुकानें पूरी तरह से खाक हो गई | 

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट(Short Circuit) बताया जा रहा है | फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) के पहुंचने से पहले ही सभी दुकानों को आग की लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया था | जिसके बाद दमकलकर्मी और आसपास के लोग आग बुझाने के लिए मशक्कत करते नजर आए | प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नया बाजार स्थित एक दुकान में रविवार रात करीब 8 बजे आग लग गई | इससे पहले कि लोग आग बुझा पाते, देखते ही देखते आग दूसरी दुकानों में भी फैल गई. लकड़ी और टिनशेड की दुकानें होने के चलते आग तेजी से फैली और कुछ ही मिनटों में सब कुछ खाक हो गया. जिन दुकानों में आग लगी, उनमें एक दुकान गांधी आश्रम की थी. दूसरी दुकान जूतों की, तीसरी दुकान बैग-अटैची की, चौथी दुकान बैग शॉप के ऊपर कपड़ों की और पांचवीं जनरल स्टोर शॉप थी |

JJN News Adverties
JJN News Adverties