The missing person was found within just 02 hours by the personnel appointed in the CCTV team of the police by scanning the CCTV cameras.
हल्द्वानी (Haldwani) मे बीते दिन आनंद बाग के रहने वाले महेश चंद्र भट्ट ने हल्द्वानी कोतवाली (Haldwani Kotwali) में आकर सूचना दी कि उनका 06 साल का बेटा दीपांशु घर के पास खेलते हुए कही गुम हो गया है। जिसके बाद सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी उमेश कुमार मलिक(Inspector Haldwani Umesh Kumar Malik) की ओर से तत्काल सिटी कंट्रोल के माध्यम से हल्द्वानी शहर के सभी पुलिस टीमों को अलर्ट किया गया और टीमों की ओर से गुमशुदा की सभी संभावित क्षेत्रों में खोजबीन शुरू कर दी गई |
साथ ही आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक करवाए गए। जिसके बाद काफी तलाश करने पर पुलिस की सीसीटीवी टीम में नियुक्त कर्मियों की ओर से सीसीटीवी(CCTV) कैमरों को खगलाकर मात्र 2 घंटे के भीतर ही गुमशुदा की तलाश कर ली गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने गुमशुदा को नहर कवरिंग के पास से सकुशल बरामद कर उसे उसके परिजनो को सौप दिया । जिस पर बच्चे के पिता ने पुलिस का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।