हल्द्वानी में निजी स्कूलों की मनमानी रोकने का बना प्लान सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा की अब होगी सख्त कार्रवाई

हल्द्वानी में 1 अप्रैल से नए शिक्षण सत्र का आगाज होने जा रहा है । ऐसे में 200 से अधिक निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को परेशानी ना हो, ।

हल्द्वानी में निजी स्कूलों की मनमानी रोकने का बना प्लान  सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा की अब होगी सख्त कार्रवाई
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) में 1 अप्रैल से नए शिक्षण सत्र (Teaching session) का आगाज होने जा रहा है । ऐसे में 200 से अधिक निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को परेशानी ना हो, और कोई भी विद्यालय अभिभावकों पर मनमाने फैसले न थोपे इसके लिए इस बार शिक्षा विभाग और प्रशासन पहले से तैयारी कर रहा है।

                        खासकर मनमाफिक फीस बढ़ाए जाने, एक ही बुक सेलर से किताबें लेने के तुगलगी फैसला सहित अभिभावकों को परेशान करने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई का मन बनाते हुए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई (City Magistrate AP Bajpai) का कहना है कि पिछले साल की स्थितियों को देखते हुए इस बार शिक्षण सत्र शुरू होने से पहले ही सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों के साथ शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों की कार्यशाला आयोजित की जाएगी साथ ही बैठक करते हुए उन्हें राज्य सरकार की गाइडलाइंस के हिसाब से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। 
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties