हल्द्वानी में यहाँ सुबह-सुबह पलटी स्कूल बस, परिचालक समेत कई बच्चे चोटिल !!

हल्द्वानी के मोटाहल्दू क्षेत्र के ग्राम पदमपुर देवलिया में गुरुवार तडक़े एक निजी स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई। बारिश के बीच बच्चों को लेकर स्कूल जा रही निजी विद्यालय की बस अचानक पलट गई।

हल्द्वानी में यहाँ सुबह-सुबह पलटी स्कूल बस, परिचालक समेत कई बच्चे चोटिल !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी के मोटाहल्दू (Motahaldu) क्षेत्र के ग्राम पदमपुर देवलिया में गुरुवार तडक़े एक निजी स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई। बारिश के बीच बच्चों को लेकर स्कूल जा रही निजी विद्यालय की बस अचानक पलट गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस में सवार करीब 10 से 15 बच्चों को चोट आई है वहीं परिचालक का पैर फैक्चर हुआ, जिसे उपचार के लिए दूसरी बस से तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

                         जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 7.20 बजे पदमपुर देवलिया स्थित निजी स्कूल की बस रामपुर रोड क्षेत्र से बच्चों को लेकर स्कूल की ओर आ रही थी। बस जैसे ही जयपुर बीसा चौराहे से स्कूल की ओर मुड़ी, कुछ दूरी पर सामने से आ रहे एक अन्य निजी स्कूल के वाहन को बचाने के चक्कर में चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा और बस सडक़ किनारे पलट गई। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन (School Management) ने तुरंत मौके पर दूसरी बस भेजी और घायल बच्चों और परिचालक को अस्पताल भिजवाया |

JJN News Adverties
JJN News Adverties