Latest Haldwani News: गुनगुन नाम की छात्रा ने सैनिक स्कूल की परीक्षा पास कर पूरे शहर का किया नाम रोशन

देवभूमि उत्तराखंड की बेटियाँ इन दिनों हर क्षेत्र में नाम कमा रही है| जिससे देवभूमि का नाम भी दुनिया भर में रोशन हो रहा है|

Latest Haldwani News:  गुनगुन नाम की छात्रा ने सैनिक स्कूल की परीक्षा पास कर पूरे शहर का किया नाम रोशन
JJN News Adverties

देवभूमि उत्तराखंड की बेटियाँ इन दिनों हर क्षेत्र में नाम कमा रही है| जिससे देवभूमि का नाम भी दुनिया भर में रोशन हो रहा है|  युवाओं और बच्चों की इन बड़ी उपलिब्धयों के बाद अब ये कहने में संकोच नहीं होगा की पहाड़ में प्रतिभा की कमी नही है और देवभूमि कि बेटियाँ अब कहा किसी से कम है आए दिन बेटियों के कारनामों की खबर आती ही रहती है। इसी कड़ी मे हल्द्वानी की गुनगुन (Gungun) नाम की छात्रा ने सैनिक स्कूल (Sainik School) की परीक्षा पास कर पूरे शहर का नाम रोशन किया है। गुनगुन ने अपनी इस सफलता से ना केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे शहर को भी गौरवान्वित किया है।

आपको बता दे हल्द्वानी के मोटाहल्दु निवासी कुमाऊँ मंडल विकास निगम के अधिकारी रवि कबडवाल और ग्राम सभा पदमपुर देवालिया की वार्ड मेंबर कमला कबडवाल की बेटी गुनगुन ने सैनिक स्कूल की लिखित परीक्षा पास कर ली है। गुनगुन सेमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल की पांचवी क्लास की छात्रा है, उनकी सफलता ने अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है वहीं क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है, गुनगुन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और  परिवार को दिया है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties