Latest Haldwani News: हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में चलती कार में अचानक लग गई आग!

हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में बीते दिन बड़ा हादसा होने से टल गया....

Latest Haldwani News:  हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में चलती कार में अचानक लग गई आग!
JJN News Adverties

Latest Haldwani News:  हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में चलती कार में अचानक लग गई आग!हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में बीते दिन बड़ा हादसा होने से टल गया....आपको बता दे की  यहां चलती कार में अचानक आग लग गई... . गनीमत रही कि चालक ने समय पर कार से लपटें उठती देख ली ,और कार से कूद गया. जिससे उनकी जान बच गई. हालांकि, कार चालक को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन कार जलकर खाक हो गई.जानकारी के मुताबिक़ , हल्द्वानी के रामपुर रोड निवासी ललित डालाकोटी कार से हेड़ाखान मंदिर की और जा रहा था , तभी काठगोदाम थाने से कुछ दुरी पर चढ़ाई पर कार में अचानक आग लग गयी। , वहीं कार में आग की लपटे निकलता देख ललित ने तत्काल गाडी खड़ी की और छलांग लगा दी।  वहीँ गनीमत रही की कार चालक को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा , वहीँ बीच सड़क में कार में आग लगने की सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी ।  वहीँ सूचना पाकर काठगोदाम पुलिस मौके पर पहुंची , जहाँ पुलिस ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया , हालांकि काफी देर बाद अग्निशमन की गाडी भी मौके पर पहुंची , लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो चुकी थी , इस दौरान मामले में काठगोदाम के थाना प्रभारी प्रमोद पाठक का कहना है कि कार चालक सुरक्षित है , वहीँ प्रथम दृष्टि से बताया जा रहा है की. ज्यादा गर्म होने के चलते कार के अगले हिस्से में आग लग गयी थी, नुक्सान का आकलन किया जा रहा है , 
बता दे की पहाड़ो पर आमतौर पर कारो में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती है , लेकिन अग्निशमन की गाडी के समय पर नहीं पहुंचने पर वाहनों को काफी नुक्सान पहुँचता है , ऐसे में इस मामले में फ़ोन करने के घंटो बाद फायरब्रिगेड की गाडी मौके पर पहुंची थी , लेकिन तब तक आग पूरी कार को ख़ाक कर चुकी थी

JJN News Adverties
JJN News Adverties