हल्द्वानी से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ गोरापड़ाव हाथीखाल निवासी 23 वर्षीय महिला योगिता बुधवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकी मिली।
हल्द्वानी से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ गोरापड़ाव (Gorapadav) हाथीखाल निवासी 23 वर्षीय महिला योगिता बुधवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकी मिली। जहाँ गुरुवार को पुलिस (Police) ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम (Post Mortem) करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गौला में मजदूरी करने वाला गौतम सक्सेना अपनी पत्नी योगिता और डेढ़ साल की बेटी के साथ गोरापड़ाव में किराए के मकान में रहता है। बुधवार रात योगिता कमरे में फंदे से लटकी मिली। घटना का पता तब चला जब उनकी छोटी बेटी अचानक रोने लगी ऐसे में परिजन तुरंत योगिता को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।