Latest Haldwani News: 'आप' की शुरू हुई चुनावी तैयारियां

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने अब आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर अपनी तैयारी करना शुरू कर दी है

Latest Haldwani News:  'आप' की शुरू हुई चुनावी तैयारियां
JJN News Adverties

Latest Haldwani News:  'आप' की शुरू हुई चुनावी तैयारियां : उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने अब आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर अपनी तैयारी करना शुरू कर दी है, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओ के द्वारा प्रदेश में संगठन को मजबूत करने की कवायद भी शुरू हो गयी है, हल्द्वानी पहुचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, नैनीताल और अल्मोड़ा जिले के प्रभारी, शिशुपाल सिंह रावत ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि उत्तराखंड के प्रभारी दिनेश मोहनिया की सहमति के बाद, उत्तराखंड में संगठन को मजबूत करने के लिए पूर्व प्रदेश प्रवक्ता और विधानसभा चुनाव में हल्द्वानी से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रहे समित टिक्कू को नई जिम्मेदारी देते हुए प्रदेश सचिव और नैनीताल जिले के सहप्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है ।

तो वही प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि उत्तराखंड में होने वाले आगामी निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ पूरे प्रदेश मे चुनाव लड़ने जा रही है जिसको लेकर प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी पार्टी में बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है, निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही पूरे प्रदेश में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा वही पार्टी में नई जिम्मेदारी के बाद समित टिक्कू ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए संगठन को और भी ज्यादा मजबूर करने की बात कही

JJN News Adverties
JJN News Adverties