Accident News: यहां तेज रफ़्तार 4 गाड़ियों की भिड़ंत में पुलिस कांस्टेबल ने गवाई जान, अन्य घायलों का चल रहा उपचार !

Dehradun Accident: राजधानी देहरादून(dehradun) के दून नेशनल हाईवे(doon national highway accident) पर सामने तेज रफ्तार के चलते चार गाड़िया आपस में भिड़ गई।

Accident News: यहां तेज रफ़्तार 4 गाड़ियों की भिड़ंत में पुलिस कांस्टेबल ने गवाई जान, अन्य घायलों का चल रहा उपचार !
JJN News Adverties

Dehradun Accident: राजधानी देहरादून(dehradun) के दून नेशनल हाईवे(doon national highway accident) पर सामने तेज रफ्तार के चलते चार गाड़िया आपस में भिड़ गई। इस हादसे में उत्तराखंड पुलिस के एक कॉस्टेबल की मृत्यु हो गई (uttarakhand police constable died)

जानकारी के मुताबिक दून नेशनल हाईवे पर नेशनल पार्क ऑफिस(national park office) के सामने तेज रफ्तार के चलते चार कारे आपस में भिड़ गई। ये टक्कर इतनी भीषण थी कि दो गाड़ियां पूरे तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। इतना ही नहीं कार में सवार एक पुलिस कांस्टेबल की मौके पर ही मौत भी हो गई। साथ ही कुछ अन्य लोग घायल हुए है जिनका इलाज किया जा रहा है। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर घटनास्थल पर पहूँची और सड़क से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा हादसे का कारण तेज रफ्तार और भारी बारिश बताई जा रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties