ADG प्रशासन ने बनभूलपुरा की नई चौकी का किया निरीक्षण साथ ही दिए ये निर्देश

ADG Police Administration Amit Sinha reached Banbhulpura today to inspect the police station built in the land that was freed from encroachment in Banbhulpura area.

ADG प्रशासन ने बनभूलपुरा की नई चौकी का किया निरीक्षण साथ ही दिए ये निर्देश
JJN News Adverties

बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने हरिद्वार(Haridwar) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनभूलपुरा(Banbhulpura) में धवस्त किए गए अवेध मस्जिद और मदरसे की जगह पर चौकी निर्माण की घोषणा की थी | जिसके बाद वहाँ पर एक चौकी का निर्माण किया गया जिसका शुभारंभ दो महिला उपनिरीक्षकों की तरफ से किया गया जो की 8 फरवरी को हुई हिंसा में घायल हुई थी | 

बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण से मुक्त की गई भूमि में बने थाने का निरक्षण करने के लिए आज ADG पुलिस प्रशासन अमित सिन्हा(ADG Police Administration Amit Sinha) बनभूलपुरा पहुंचे । यहाँ निरीक्षण करने के बाद उन्होंने नए थाने के लिए आवश्यक BPR&D के निर्धारित मानकों के संबंधी प्रस्ताव के बारे में भी विस्तृत चर्चा की साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए डीआईजी कुमाऊं रेंज योगेन्द्र सिंह रावत(DIG Kumaon Range Yogendra Singh Rawat) और एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा (SSP Nainital Prahlad Narayan Meena) को जरूरी निर्देश दिए । इस दौरान मौके पर पुलिस के अन्य बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे |

JJN News Adverties
JJN News Adverties